मुंबई। हाल ही में प्रदर्शित हुई ‘रागिनी एमएमएस 2’ चिकित्सक की भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए उन्हें टिकट की पेशकश की गई थी लेकिन वह अभी राजनीति में जाने के लिए तैयार नहीं हैं। यहां बुधवार को ‘रागिनी एमएमस2’ के प्रेस सम्मेलन के दौरान 36 वर्षीया दिव्या ने कहा ‘‘मुझे भी एक सीट की पेशकश की गई थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं अभी राजनीति के लिए तैयार हूं। मैं राजनीति में नहीं जाना चाहती लेकिन जो लोग राजनीति में गए हैं उन सभी को मेरा समर्थन है और उम्मीद करती हूं कि वे मैदान में चमकेंगे।’’ सोलहवें लोकसभा चुनावों में हिंदी फिल् अभिनेत्री किरण खेर (भारतीय जनता पार्टी) गुल पनाग (आम आदमी पार्टी) राखी सावंत (निर्दलीय) नगमा (कांग्रेस) और जयाप्रदा (राष्ट्रीय लोकदल) के साथ फिल्म जगत की कई हस्तियां चुनावी मैदान में हैं। दिव्या हिंदी के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी सक्रिय हैं। उन्हें ‘वीर-जारा’ ‘दिल्ली-6’ ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है।