अभी लटका है पीसीएस 2017 मेंस का परिणाम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा का परिणाम अभी लटका हुआ है। 2017 की मुख्य परीक्षा जून 2018 में हुई थी। इस भर्ती में डिप्टी कलेक्टर 22 और डिप्टी एसपी 90 सहित 27 प्रकार के 677 पदों पर चयन किया जाना है। पीसीएस 2016 की प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर 2017 को हुई थी। कुल पंजीकृत 455297 परीक्षार्थियों में से 246654 परीक्षा में शामिल हुए थे। 19 जनवरी 2018 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। इसमें 14032 अभ्यर्थी सफल हुए थे।
इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में भी प्रश्नों को लेकर विवाद हुआ था। हाईकोर्ट ने परिणाम संशोधित करने के आदेश दिए थे। आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी, जिसमें आयोग को राहत मिली तो जून 2018 में मुख्य परीक्षा कराई गई थी। हालांकि मुख्य परीक्षा में भी पेपर का गलत बंडल खुलने का मामला सामने आया था, जिसे लेकर काफी विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी। लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अगले माह के पहले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। 924 पदों के लिए पीसीएस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को हुई थी। कुल 635844 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 62.42 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे।