व्यापार

अभी से बढ़ने लगी है आईफोन 13 की डिमांड, इतने प्रतिशत लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Apple जल्द ही iPhone 13 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है और प्रोडक्ट को लेकर एक्साइटमेंट पहले से ही स्पष्ट है. हाल ही में किए गए एक सर्वे के अनुसार, 44% iPhone मालिकों ने कहा है कि वे इस साल अपने डिवाइस को अपग्रेड करने और एक नया फोन खरीदने जा रहे हैं. इसलिए यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो नई iPhone 13 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको यहां कंपनी के जरिए प्री ऑर्डर की जानकारी लेनी चाहिए. क्योंकि इस सीरीज की डिमांड काफी ज्यादा होने वाली है.

सेलसेल के जरिए किए गए सर्वे से पता चला है कि वर्तमान iPhone मालिकों में से लगभग 44% नए iPhone 13 को खरीदने के इच्छुक हैं और खरीद का इरादा बहुत अधिक है. Apple ने कथित तौर पर आगामी iPhone 13 सीरीज के प्रोडक्शन को 20% से 90 मिलियन यूनिट तक बढ़ा दिया है जो इस तथ्य का संकेत है कि कंपनी इस वर्ष हाई डिमांड के लिए भी तैयार है.

Apple ने हाल ही में एक नया चीनी सप्लायर लक्सशेयर भी लेकर आया है और कम सप्लाई को रोकने के लिए अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने का प्रयास कर सकता है. और यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि टेक कंपनियां पहले से ही एक कॉम्पोनेंट्स की कमी की स्थिति से निपट रही हैं जो कोविड -19 और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण हुई थी.

सर्वे में आईफोन 13 सीरीज के जिस मॉडल को सबसे ज्यादा पसंद किया गया उसमें सभी का फेवरेट 6.1 इंच का आईफोन 13 था. 38.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो आईफोन 13 खरीदने के लिए तैयार हैं. इसमें 30.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि, वो आईफोन 13 प्रो मैक्स के 6.7 इंच स्क्रीन वाले मॉडल को खरीदेंगे जबकि 24 प्रतिशत लोग आईफोन 13 प्रो और सिर्फ 7 प्रतिशत ही आईफोन 13 मिनी खरीदेंगे.

यह सर्वे अमेरिका में 28 जुलाई और 6 अगस्त को ऑनलाइन हुआ और इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के 3,000 से अधिक iPhone मालिक शामिल थे. इसके अलावा, सर्वे से यह भी पता चला कि लोग नई iPhone 13 सीरीज में ज्यादा रिफ्रेश रेट, छोटे नॉच, दमदार डिजाइन शामिल है. सर्वे के अनुसार इसमें पोर्टलेस डिजाइन, वाईफाई 6E और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है.

बता दें कि, IPhones की तुलना में, सर्वे में भाग लेने वाले 27.3% लोग Apple Series 7 को खरीदने के लिए उत्सुक हैं और केवल 12.9% AirPods 3 खरीदने में रुचि रखते हैं.

Related Articles

Back to top button