उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे
लखनऊ। वी.आई.पी. रोड, आलमबाग स्थित शिव शांति सन्त आसूदाराम आश्रम के ‘अभ्युदय योग केन्द्र’ की सातवीं वर्षगाँठ आगामी 18 जून, रविवार को आश्रम परिसर में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी समारोह के स्वगताध्यक्ष होंगे। उक्त जानकारी आज यहाँ होटल रायल कैफे में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में समारोह के संयोजक श्री अशोक केवलानी ने दी। इस अवसर पर समारोह के स्वागताध्यक्ष एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, कर्नल सत्यवीर सिंह, श्री नानक चंद जी, श्री नरेश भवनानी, श्री अशोक तोलानी, श्री जे. पी. हिरवानी एवं श्री अमर अठवानी आदि उपस्थित थे। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्री केवलानी ने बताया कि समारोह का आयोजन संत शिरोमणि साईं चान्ड्रू राम साहिब जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जिसमें श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री, उ.प्र., श्री धर्म सिंह सैनी, आकस्मिक अनुदान एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ.प्र., श्रीमती स्वाती सिंह, महिला एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ.प्र., डा. महेन्द्र सिंह, ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ.प्र. समेत कई प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी आदि पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए समारोह के स्वागताध्यक्ष डा. जगदीश गांधी जी ने कहा कि शिव शांति सन्त आसूदाराम आश्रम आज देश का प्रमुख आध्यात्मिक केन्द्र बन चुका है, जहाँ प्रतिदिन बहुत ही सहज व सरल तरीके से योग प्राणायाम कराया जाता है। इस योग केन्द्र का मुख्य उदघोष ‘करो योग रहो निरोग’ है और यह वर्तमान समय की महती आवश्यकता है। डा.जगदीश गाँधी ने आगे कहा कि जब सारी दुनिया योग के महत्व को स्वीकार कर चुकी है और संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी 21 जून को ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया है, तो हम देशवासी क्यों पीछे रहें और जबकि योग हमारी ही महानतम साँस्कृतिक विरासतों में से एक है। डा.जगदीश गाँधी जी ने बताया कि योग के विचार प्रवाह को सारी दुनिया में प्रचारित-प्रवाहित करने हेतु सी.एम.एस. छात्रों का 73-सदस्यीय छात्र दल अमेरिका गया हुआ है, जहाँ वे 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में योग प्रदर्शन कर हम सम्पूर्ण विश्व को आरोग्य का संदेश देने के साथ ही देश की साँस्कृतिक विरासत को भी विश्व समाज में प्रचारित-प्रवाहित करेंगे। इसके अलावा, आगामी 21 जून को सिटी मोन्टेसरी स्कूल के पाँच हजार छात्र लखनऊ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ योग करेंगे। डा. गाँधी ने लखनऊ के समस्त जनमानस से अपील की कि आगामी 18 जून को ‘अभ्युदय योग केन्द्र’ की सातवीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित सामूहिक योग एवं प्राणायम में जोरदार भागीदारी करें व आरोग्य का लाभ लें।