ज्ञान भंडार

अमरंकटक में 0 और दमोह में 0.5 डिग्री पहुंचा तापमान

jabalpur_temp_down_2017113_133754_13_01_2017भोपाल। प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। अमरकंटक में पारा 0 डिग्री और दमोह में 0.5 डिग्री पर पहुंच गया। दमोह जिले के इतिहास में अभी तक यह सबसे कम तापमान बताया जा रहा है। इसके पहले 21 जनवरी 2012 को इस तरह की ठंड पड़ी थी। इससे कम तापमान कभी दर्ज नहीं किया गया।

पिछले 6 सालों में यह दूसरी बार सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड है। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे प्रदेश में उमरिया का तापमान 1.9 डिग्री और उज्जैन का 2 डिग्री बैतूल और रायसेन का 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। मालवांचल में उज्जैन के बाद सबसे कम तापमान शाजापुर का 3.7 रहा।

सुबह 8:30 बजे तापमान

भोपाल – 4.0

इंदौर – 6.3

ग्वालियर – 4.0

जबलपुर – 5.0

खजुराहो – 2.6

होशंगाबाद – 6.6

बैतूल – 2.5

सतना- 4.4

रीवा – 3.4

सीधी – 5.0

सागर – 4.8

दमोह – 0.5

रायसेन – 2.5

नौगांव – 2.8

उज्जैन – 2.0

रतलाम – 5.0

राजगढ़ – 3.2

गुना – 4.3

शाजापुर – 3.7

उमरिया 1.9

 

Related Articles

Back to top button