राज्यराष्ट्रीय

अमरनाथ यात्रा के चलते हाईवे पर लगी धारा 144

amarnath kashmir 144जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरकार इसमें कोई कोताही नहीं बरत रही है। इसी के मद्देनजर पत्नीटाप से लेकर जवाहर टनल तक जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकार द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है। यह धारा यात्रा समाप्त होने तक लागू रहेगी। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है। जिला विकास कमिशनर फारूक शाह बुखारी के अनुसार ऐसा करने का कारण यह है कि यात्रा समूथ तरीके से चले। इससे राजामर्ग पर किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं होगा। असल में पत्नी टाप से पहले समरोली से लेकर पत्नीटाप व आगे के रसत्े में जाम की स्थिति पैछा हो जाती है। जाम लगने से यात्रा में किसी तरह का कोई विघ्र न आए यह देखते हुए धारा 144 लागू की गई है। प्रशासन के अनुसार शब्बे कदर, जुम्मे की नमाज और ईद पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। प्रशासन के अनुसार लोगा अपनी मांगों को लेकर आए दिन सड़कों को जाम कर देते हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अमरनाथ यात्रियों को ऐसी दिक्त का सामना न करना पड़े इसी के लिए प्रशासन ने यह कदम उभ्ठाया है।

Related Articles

Back to top button