जम्मू (बलराम सैनी): करोड़ों हिन्दुओं की आस्था की पर्याय श्री अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। इस आशंका के प्रति सुरक्षा बल गंभीर हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस है। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। पंजाब केसरी के साथ बातचीत में यह बात जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक दानिश राणा ने कही। आई.जी. दानिश राणा ने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा उनके लिए अहम मुद्दा है। इसके लिए उन्होंने आज ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है और आने वाले दिनों में समय-समय पर पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान जहां जरूरत महसूस होगी, वहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करके शिवभक्तों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जाएगा।