श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। यात्रा के दोनों मार्गों पर हर दो किलोमीटर पर श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध रहेगा। श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की ओर से इस बार श्रद्धालुओं को कैंट और एक्वागार्ड आरओ का पानी उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है।
इसके लिए टेंडर कर ठेका निजी कंपनी को दिया गया है। 200 से अधिक आरओ लगाए जाएंगे। श्रीनगर के सेंट्रल स्टोर में 70 आरओ लगाए जाएंगे। इसके अलावा पहलगाम के नुनवान बेस कैंप में 50, चंदनबाड़ी में 20 आरओ लगाए एंगे। इसके अलावा संगम, पंचतरणी, शेषनाग, दोमेल, पवित्र गुफा, पिस्सू टाप आदि में भी यह सुविधा मिलेगी।
कश्मीर के पहलगाम और बालटाल स्थित बने बेस कैंप के बाहर मिनरल वाटर की बोतल 20 रुपये में मिलती है, लेकिन दोनों बेस कैंप से पवित्र गुफा तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत 50 रुपये तक पहुंच जाती है।