अमरीका के डेट्रॉयट में पुलिस ने मारा छापा, फ्रीजर से मिले 63 भ्रूण
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/Untitled-14.png)
वाशिंगटन : अमरीकी शहर डेट्रॉयट में पुलिस एक शवदाह गृह में जांच कर रही थी, वहां उन्हें 63 भ्रूण मिले हैं। अमरीका के स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ। अधिकारियों ने शुक्रवार को पेरी फ्यूनरल होम में छापा मारा। वहां एक बक्से में उन्हें 36 भ्रूणों के अवशेष और फ्रीजर में 27 भ्रूण मिले। स्थानीय मीडिया में छपे पुलिस प्रमुख जेम्स क्रेग के बयान के अनुसार, जितनी हमें जानकारी थी यह उससे कहीं ज्यादा है। उन्होंने जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद मीडिया से कहा, यह अविश्वसनीय है। क्रेग ने आगे ये भी कहा, हम अपनी जांच जारी रखेंगे। हम इसके पीछे की वजह की जांच कर रहे हैं। अभी हमें ये भी नहीं पता कि क्या ये सब पैसों के लिए हो रहा है? इस बात का खुलासा होने के बाद मिशिगन राज्य की नियामक एजेंसी ने उक्त शवदाह गृह के लाइसेंस को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते पहले भी जांच अधिकारियों ने शहर के एक अन्य शवदाह गृह में छापेमारी की थी। वहां भी उन्हें 10 भ्रूण के अवशेष मिले थे, जिसे नकली छत में छिपा के रखा गया था। राज्य के निरीक्षकों का दावा है कि शवदाह मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में नाकाम रहा। साथ न तो उनके पास शवों को दफनाने की अनुमति थी और न ही रिश्तेदारों की तरफ से उन्हें इसके लिए कोई सहमति मिली थी। कहा जा रहा है कि पेरी फ्यूनरल होम पर एक अभिभावक ने केस दर्ज कराया है।