अन्तर्राष्ट्रीय

अमरीकी डीएनए में है नस्लवाद: ओबामा

obamaवाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका देश नस्ली मानसिकता से अब तक उबरा नहीं है क्योंकि यह लोगों के डीएनए में है। इस देश में दासता और अलगाववाद का इतिहास रहा है। ओबामा ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा ‘‘नस्लवाद को हम अभी तक खत्म नहीं कर पाए हैं। अब मामला यह नहीं है कि यहां नस्लवाद हैं या नहीं। पिछले दो-तीन सौ वर्षों में जो हुआ, उसे रातोंरात कोई भी समाज पूरी तरह से समाप्त नहीं कर सकता हैं हालांकि नस्लवाद को लेकर यहां के लोगों के नजरिए में बदलाव आया है।‘‘ व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अरनेस्ट ने कल जारी एक बयान में ओबामा के साक्षात्कार के बारे बताया। राष्ट्रपति ने गत दिनों चाल्र्स्टन में अश्वेत लोगों के ऐताहासिक चर्च में गोलीबारी की घटना पर कॉमेडियन मार्क मेरॉन को दिये एक साक्षात्कार के दौरान देश में नस्लवाद पर टिप्पणी की थी। अरनेस्ट ने कहा ओबामा द्वारा नस्लवाद के लिए उत्तेजक शब्दों का प्रयोग पूर्वनियोजित नहीं था। यह तो साक्षात्कार के दौरान अनौपचारिक रूप से की गयी टिप्प्णी थी। इस दौरान ओबामा ने अपने अनुभवों का हवाला देते हुए कहा ‘‘ मैं एक श्वेत मां और अश्वेत पिता की संतान हूं और हमारी दासता की विरासत, ज्यादातर संस्थानों में पक्षपात हमारे जीवन का हिस्सा रहा है। इसकी लंबी छाया रही है क्योंकि यह हमारे डीएनए में है इसलिए यह प्रवृत्ति अगली पीढी को भी विरासत में मिली है।’’

Related Articles

Back to top button