अमरीकी राष्ट्रपति की दौड़ में सामने आया एक और बुश

मियामीः अमरीका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस दौड़ में एक बार फिर 23 सालों के बाद क्लिंटन और बुश आमने-सामने हैं लेकिन ये बुश फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी के मेंबर जेब बुश हैं जबकि क्लिंटन हैं डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन। आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी ठोक रहे जेब बुश पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के छोटे भाई और उनसे पहले राष्ट्रपति रहे जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश के बेटे हैं। उनका पूरा नाम जॉन एलिस बुश है। वह 70 के दशक में वेनेजुएला में काम कर चुके हैं। वह1999 से 2007 तक फ्लोरिडा के गवर्नर रहे। वह अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को मियामी के डेड कॉलेज में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए नामांकन की औपचारिक घोषणा की। इस दौरान उनके 3 हजार समर्थक और 90 वर्षीया मां बारबरा बुश मौजूद थीं। उनके पिता जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश और बड़े भाई जॉर्ज. डब्ल्यू. बुश देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं। 63 साल के जेब बुश ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं देख रहा हूं कि एक महान देश अपनी सबसे महानतम सदी की दहलीज पर खड़ा है। मैं नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं। मैंने तय कर लिया है, मैं अमरीका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हूं। उनके इस ऐलान के बाद भीड़ ने चिल्लाकर समर्थन किया। जेब बुश ने अमरीका की आर्थिक विकास दर को 4 फीसद से ज्यादा और 1 करोड़ 90 लाख नई नौकरियां पैदा करने का वादा किया है।”