अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
अमरीकी सेना में सिखों पर लगी पाबंदियां हटाने पर ओबामा करेंगे गौर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/images-25.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सिखों से वायदा किया है कि वह उनकी इस मांग पर गौर करेंगे जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें दाढ़ी बढ़ाने और पगड़ी पहनने जैसी उनके धर्म से जुड़ी चीजों पर ‘प्रतिबंध लगाए बिना’ अमरीकी सेना में सेवाएं देने की अनुमति दी जाए । यह जानकारी एक जाने-माने सामुदायिक संगठन ने दी है । इस संगठन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सिख काऊंसिल ऑन रिलीजन एंड एजुकेशन के अध्यक्ष राजवंत सिंह ने बुधवार को ओबामा से व्हाइट हाऊस में मुलाकात की और उन्हें कहा कि वे सिखों को अमरीकी सशस्त्र बलों में बिना किसी प्रतिबंध के सेवाएं देने की अनुमति दें । सिंह और उनकी पत्नी को अमरीका के प्रथम परिवार ने हॉलीडे रिसैप्शन पर व्हाइट हाऊस में आमंत्रित किया था।