अमर सिंह दिल्ली में करेंगे शिवपाल के बेटे का रिसेप्शन
क्या अमर सिंह ने डिनर डिप्लोमेसी के जरिये सपा को सियासी लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया है? प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव के विवाह की दिल्ली में पार्टी देकर अमर सिंह दिल्ली दरबार में सपा की मुहिम आगे बढ़ाएंगे।
सपा में वापसी के सवाल पर अमर सिंह कहते रहे हैं कि वे दल में रहें न रहें, मुलायम सिंह के दिल में हैं। मुलायम के अलावा शिवपाल के साथ उनकी गहरी छनती है।
अब जबकि आदित्य के विवाह की दावत की मेहमाननवाजी अमर सिंह ने संभाल ली है, इस बात में संदेह नहीं कि वे यादव परिवार के बेहद निकट आ चुके हैं।
यादव परिवार के साथ अमर सिंह की इस सक्रियता को यूपी की सियासत के नजरिए से अहम माना जा रहा है। यों तो यादव परिवार ने पिछली शादी के दौरान सैफई में एक बड़ा जलसा कर यह साफ कर दिया था कि प्रधानमंत्री समेत दूसरे दलों में भी उनके संपर्क बेहद निजी और गहरे हैं लेकिन दिल्ली की इस पार्टी केखास मायने हैं।
तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि अमर सिंह की मौजूदगी पर बहुत सारे लोग कुछ न कुछ कहेंगे लेकिन अमर सिंह ने आजमगढ़ के विकास में जो योगदान दिया है उसके लिए हम सब आभारी हैं।
इससे पहले भी अमर सिंह मुलायम सिंह के जन्मदिन से लेकर उनके यहां आयोजित अन्य पारिवारिक समारोहों में जिस तरह शामिल रहे हैं उससे परदे के पीछे सपा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने की बात नजर आती है।
लगता है शरद, नीतीश और लालू यादव की पहल पर बन रहे सियासी महागठबंधन में अजित सिंह के शामिल होने की बात सपा मुखिया को कहीं न कहीं खासकर पश्चिमी उप्र में भविष्य में अपने सियासी समीकरणों के लिए चुनौती बनती दिख रही है।
ऐसे में ताज्जुब नहीं कि इस रिसेप्शन के बहाने सपा अमर सिंह के जरिये कोई नया समीकरण बनाने की कोशिश करे।