अमावस्या के दिन करे ये उपाय
हमारे धर्म पुराणों में अमावस्या के दिन को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, ऐसा माना जाता है की इस दिन सभी बुरी शक्तिया जग जाती है .इन बुरी शक्तियों से बचाव के लिए पुराणों में कुछ उपाय बताये गए है, अगर आप अमावस्या के दिन इन उपायों को करते है तो कोई भी बुरी शक्ति का प्रभाव आप पर नहीं हो पायेगा.
ये भी पढ़ें: घर-घर गायत्री चर्चा, 170 घरों में हुआ गायत्री यज्ञ
1-शनिवार की रात को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाये.और उसके साथ ॐ शंग शनिश्चराय नमः का जाप करे.मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करे.
2-शिवजी के सामने घी का दिया जलाये.शिवजी की चावलों के साथ पूजा करे,और पूजा करने के बाद ये चावल किसी गरीब को दान में दे दे.
ये भी पढ़ें: आज का राशिफल, दिनांक – 07 जुलाई, 2017, दिन- शुक्रवार
3-हनुमानजी को मीठा बनारसी पान चढाने से जीवन की सभी परेशानिया दूर हो जाती है.
4-अमवस्या के दिन तुलसी के पत्तो को कभी भी नहीं तोडना चाहिए,इस दिन तुलसी के पत्तो को तोडना अशुभ माना जाता है.अमावस्या के दिन शाम के समय तुलसी के आगे घी का दिया जलाकर बिना छुए उसकी पूजा करे.