उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमिताभ को मिला मुलायम का ‘रिटर्न गिफ्ट’!

mulayलखनऊ: आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शनिवार को धमकी देने और बदतमीजी करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके 24 घंटे से भी कम समय में उनके खिलाफ एक दलित महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया । मालूम हो कि यह आरोप नया नहीं है। बलात्कार का यह आरोप पुराना है, जिस पर पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज की है। अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को एसपी प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बाद कहा था कि राज्य खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर उन्हें बलात्कार के एक झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने सबूत इकट्ठा कर प्रजापति और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ जवाबी एफआईआर दर्ज करवाया। अमिताभ ने यह भी कहा था कि उनकी पत्नी ने प्रजापति के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त से शिकायत की थी जिसके बाद ही उन्हें यादव ने फोन कर धमकाया। बलात्कार के आरोप में दर्ज एफआईआर के बारे में अमिताभ ने कहा कि यह मुलायम सिंह यादव की ओर से उनको दिया गया ‘रिटर्न गिफ्ट’ है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सीबीआई जांच की मांग करेंगे। इससे पहले, अमिताभ ने शनिवार को एक ऑडियो टेप जारी किया था जिसमें एसपी प्रमुख और उनकी फोन पर हुई बातचीत रिकॉर्ड थी। अमिताभ के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 4.45 बजे उनके पास मुलायम सिंह यादव के आवास से एक फोन आया और यादव ने उनसे खुद बात की।

Related Articles

Back to top button