टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

अमित शाह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल को भाजपा का गढ़ बनाओ

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों को एक दिन पार्टी का गढ़ बनाने की दिशा में काम करने के लिए कहा। शाह ने कहा कि भाजपा ने पहले कर्नाटक में सरकार बनाई थी। फिर भी हमें कहा जाता है कि भाजपा दक्षिण में नहीं है।

मैं इतना कहना चाहता हूं कि चाहे तेलंगाना हो, आंध्र हो या केरल हो..इन तीनों राज्यों को किसी दिन भाजपा का गढ़ बनाना होगा। उन्होंने कहा कि यह तेलंगाना के लोगों के लिए मुकाबला है। आपको फैसला करना है कि तेलंगाना पहले गढ़ बनेगा या आंध्र या केरल। शाह यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें उन्होंने तेलंगाना में पार्टी की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी।

शाह ने कहा कि भाजपा को 17 राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले जबकि कांग्रेस को 17 राज्यों में एक भी सीट नहीं मिली। उन्होंने भरोसा जताया कि तेलंगाना में पार्टी का वोट प्रतिशत 19 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा।

तेलंगाना में 18 लाख नए सदस्य का लक्ष्य

शाह ने तेलंगाना में 18 लाख नए सदस्य शामिल करने का लक्ष्य रखा, जबकि राज्य ईकाई ने 12 लाख का लक्ष्य रखा था। उन्होंने कहा कि अगर राज्य ईकाई यह नहीं कर सकी तो वह खुद हर जिले में जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

शाह ने कहा- मैंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव से पूछा कि उन्होंने मुझे तेलंगाना में मौजूदा 18 लाख सदस्यों में 12 लाख नए सदस्यों को जोड़ने की योजना बताई। उन्होंने कहा कि अगर आप (राज्य नेतृत्व) यह नहीं कर सकते तो मुझे बता दीजिए। मैं तेलंगाना में हर जिले में जाऊंगा और सदस्यता अभियान चलाऊंगा। हमें तेलंगाना में भाजपा को मजबूत करने और 18 लाख नए सदस्य बनाने की जरुरत है।

‘सभी पार्टियों में अच्छे लोग हैं, सभी मोदीजी के साथ आएंगे’
हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले विभिन्न पार्टी के नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि सभी पार्टियों के नेता भगवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि सभी पार्टियों में अच्छे लोग हैं और सभी अच्छे लोग मोदी जी के नेतृत्व में एक साथ आएंगे।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से देश के हित में अच्छे लोगों को संगठित करने के लिए कहा। भाजपा प्रमुख ने कहा कि चुनावों में हार के बाद कई पार्टियां विभाजित हो जाती हैं क्योंकि वह ‘व्यक्ति, परिवार और जाति के आधार’ पर चलती हैं, लेकिन भाजपा के साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी विचारधारा के आधार पर पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुई है।

केवल एक हार से टूट गई कांग्रेस
उन्होंने कहा कि देश के चुनावी इतिहास में कई पार्टियां महज एक ही हार से टूट गई और विभाजित हो गई। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी वर्णमाला ‘ए-बी-सी-डी…’ में ऐसा कोई अक्षर नहीं है, जिस पर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के टूटने के बाद कोई पार्टी नहीं बनी हो। कांग्रेस ‘ओ’, कांग्रेस ‘यू’…सभी (ए-बी-सी-डी…) नाम से कांग्रेस पार्टी बनी है।

शाह ने कहा कि केवल एक हार के बाद कांग्रेस पार्टी टूट गई। उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह पार्टी भी टूट गई। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टियां हार बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि वे व्यक्ति, परिवार और जाति के आधार पर चलती हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि भाजपा के साथ ऐसा नहीं है। भाजपा विचारधारा पर आधारित है और भारत माता को ‘विश्व गुरु’ बनाने के सपने के साथ आगे बढ़ रही है।

राजीव गांधी की चर्चा छेड़ कांग्रेस पर निशाना
शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लोकसभा में केवल दो सदस्य होने के लिए भाजपा का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वे ‘परिवार नियोजन’ में यकीन रखते हैं। उन्होंने कहा कि अब स्थिति यह है कि कांग्रेस को संसद में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा तक नहीं मिला, जबकि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गांवों में सदस्यता अभियान के दौरान स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और जल संरक्षण अभियान चलाने के लिए भी कहा है। शाह ने भाजपा को 19 फीसदी मत देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाएगी।

मुखर्जी और पटेल को किया याद, आदिवासी के घर भोजन किया
केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार को जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने में उनकी भूमिका को याद किया। उन्होंने निजाम के शासन वाले हैदराबाद राज्य का भारत संघ में विलय करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका को भी याद किया।

उन्होंने राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए पार्टी को मजबूत करने के वास्ते कार्य योजना तैयार करने को लेकर तेलंगाना में भाजपा के अहम नेताओं से मुलाकात की। सदस्यता अभियान का औपचारिक रूप से शुभारंभ करने से पहले भाजपा अध्यक्ष नजदीक के ममिदीपल्ली में एक आदिवासी परिवार के घर गए और वहां भोजन किया।

इस बीच, शाह को देश में हवाईअड्डों की सुरक्षा करने में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गई। सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक एम के गणपति ने देश में हवाईअड्डों की सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका और सीआईएसएफ विमानन सुरक्षा समूह हैदराबाद ईकाई में तकनीकी अद्यतन पर मंत्री को प्रजेंटेशन दी।

Related Articles

Back to top button