टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

अमित शाह का दावा- चीन से भी बेहतर है हमारी GDP, कल से 15 दिन तक मनाएंगे विकास पर्व

69361-amit-sएजेंसी/केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष ने इसके सेलिब्रेशन को लेकर शुक्रवार को रणनीति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दो साल में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकास की राह में आगे बढ़ाया है. यूपीए ने भारत के विकास की गाथा को खत्म कर दिया था, जिसे मोदी ने उबारा है.

उन्होंने कहा कि दो साल का जश्न ‘विकास पर्व’ के नाम से मनाया जाएगा. शनिवार से 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के  दौरान पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री सरकार के दो साल के कामकाज को जनता के बीच रखेंगे. बीजेपी की जहां भी सरकारें रही हैं, विधायक, सांसद रहे हैं वहां पार्टी ने जनता को कामकाज का हिसाब दिया है. यह पार्टी की परंपरा रही है.

200 जगहों पर होंगे कार्यक्रम
बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि देश के 200 से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम होंगे. युवा सम्मेलन और कॉन्फ्रेंस होंगी. इसके लिए 30 टीमें बनाई गई हैं. सभी सांसद और विधायक जनता से संपर्क करेंगे. विकास पर्व के जरिए जनसंपर्क का बड़ा अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘दो साल में हमारी सरकार ने जो कुछ किया है उसके आधार पर पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मुझे यह कहने में झिझक नहीं है कि देश को एक बेहतरीन सरकार मिली है.’ मोदी सरकार ने जनधन योजना, मुद्रा योजना, उज्जवला योजना के जरिए देश के गरीब परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है.

अर्थव्यवस्था को उबारा
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देशी की जीडीपी को चीन से बेहतर स्थिति में ला दिया है. जो अर्थव्यवस्था यूपीए सरकार के समय दम तोड़ रही थी उसमें मोदी सरकार ने जान फूंकी है.

Related Articles

Back to top button