टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय
अमित शाह की आधिकारिक वेबसाइट लांच

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आधिकारिक वेबसाइट यहां पार्टी मुख्यालय में शनिवार को लांच की गई।
डब्ल्यूडब्ल्यडब्ल्यू डॉट अमितशाह डॉट को डॉट इन पते वाली वेबसाइट को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव रामलाल ने मध्य दिल्ली में अशोक मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में लांच किया। शाह ने कहा, ‘‘मुझे हमेशा लोगों से शिकायतें मिलती रही हैं कि मैं मीडिया से बहुत कम बातें करता हूं। मैं इसे स्वीकार करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी, सरकार और उनसे संबंधित गतिविधियां वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी और इससे देश की जनता के साथ और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में मदद मिलेगी।