उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

अमित शाह को यूपी से बाहर करें सपाः कांग्रेस

कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा उत्तरप्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है। ताकि चुनाव में लाभ उठाया जा सके। कांग्रेस ने कहा भाजपा के प्रान्तीय प्रभारी amitअमित शाह के प्रदेश में दाखिल होने पर पाबंदी लगाने की मांग की। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने कहा ”अगर उत्तर प्रदेश सरकार राज्य को साम्प्रदायिक ताकतों से बचाना चाहती है तो उसे अमित शाह के इस प्रदेश में दाखिल होने पर रोक लगानी होगी।“ भाजपा पर उत्तर प्रदेश में ‘गुजरात माडल` लागू करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से अमित शाह का आना-जाना शुरू हुआ है तब से यहां का साम्प्रदायिक माहौल बिगडने लगा है। इसका मकसद आगामी लोकसभा चुनाव में वोटों का धु्रवीकरण करना है।
भाजपा पहले विनाश करेगी और फिर विकास की बात करेगी। इस बीच, भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने माथुर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अगर चाहे तो प्रदेश में हुए दंगों में शाह की भूमिका की जांच करा ले। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता के पास जानकारी की कमी है। शाह पर पाबंदी लगाने की मांग करना तो जंग शुरू होने से पहले ही आत्मसमर्पण कर देने जैसा है। भाजपा द्वारा वोटों के धु्रवीकरण की कोशिश के माथुर के आरोपों पर पाठक ने कहा कि भाजपा नहीं बल्कि सपा और कांग्रेस मिलकर मतों के धु्रवीकरण की जुगत में लगे हैं।

Related Articles

Back to top button