
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
अमित शाह ने दलित सांसद के घर खाई तोरई की सब्जी और ये सब
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को लखनऊ के काकोरी में आजादी के 70 साल, याद करो कुर्बानी में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद वह मोहनलालगंज की संसदीय सीट से दलित सांसद कौशल किशोर के घर खाना खाने पहुंचे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष घर पर आ रहे थे तो तैयारियां भी जोरदार थीं। हालांकि उनके लिए कोई खास कुक नहीं आए थे बल्कि कौशल किशोर के घर की महिलाओं ने ही खाना बनाया था।
अमित शाह के खाने में तरोई, मटर पनीर, रायता, चावल, परवल की सब्जी, दाल, रोटी, सलाद, ड्राई फ्रूट लड्डू और रसगुल्ला परोसा गया।
उनके इस लंच के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य भी उनके साथ मौजूद रहे।
अमित शाह ने इससे पहले वाराणसी के जोगियापुर गांव में दलित परिवार के साथ बैठकर भोजन किया था जिसे समरसता भोज का नाम दिया गया था।
जोगियापुर में भी अमित शाह के लिए तरोई की सब्जी परोसी गई थी। साथ में छाछ, रोटी और मिठाई रखी गई थी।
इससे पहले अमित शाह ने काकोरी के शहीद स्मारक जाकर शहीदों को नमन किया और काकोरी को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की।