अमित शाह बोले- एक राजा, एक महाराजा और थका हुआ उद्योगपति कांग्रेस को कैसे चुनाव जिता सकती है
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान से दो दिन पहले रैलियों का दौर तेज हो गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवपुरी में हुई रैली में एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया। अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने मध्यप्रदेश का विकास कर इसे बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाला। दिग्विजय सिंह सरकार में राज्य बदहाल था। उन्होंने कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार का भी नाम पूछा।
अमित शाह ने पूछा कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार
अमित शाह ने कहा, भाजपा ने विकास का कोई पैमाना नहीं छोड़ा है, प्रचंड बहुमत के साथ हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे। भाजपा में सबकुछ तय है। हमारे पास सीएम उम्मीदवार हैं। लेकिन कांग्रेस के पास सीएम चेहरा नहीं है। राहुल बाबा इधर उधर घूम रहे हैं, मैं पूछता हूं कि राहुल बाबा आपका सेनापति कौन है।
उन्होंने पूछा कि एक राजा, एक महाराजा और एक थके हुए उद्योगपति के साथ चुनाव जीता जा सकता है क्या? 55 साल तक आपको मौका दिया था लेकिन आपने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया, तब यहां बंटाधार सरकार थी। तब गांव में बिजली आती थी क्या? आज गरीब, दलित, छात्र सबके घरों में 24 घंटे बिजली आती है या नहीं?
राहुल बाबा ने दो बैल भी जोते हैं- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जब चुनाव आता है तो कांग्रेस को किसानों की याद आती है। अरे राहुल बाबा आपको पता है कि आलू फैक्टरी में होता है या जमीन में? कहते हैं कि आलू की फैक्टरी लगाएंगे। कभी राहुल बाबा ने दो बैल भी जोते हैं। उन्हें हमारा काम नहीं दिखता। उनकी आंखों में इटालियन चश्मा चढ़ा है। उन्हें क्या मालूम किसान का दर्द क्या होता है। दिग्गी राजा के सरकार में 18 फीसदी ब्याज पर किसानों को कर्ज मिलता था। शिवराज सिंह की सरकार आई तो आज बिना ब्याज पर किसानों को लोन मिल रहा है।
उन्होंने कहा, दिग्गी राजा के समय आपका धान, गेंहू, मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता था क्या? शिवराज सरकार ने फसल समर्थन मूल्य पर खरीदकर किसानों के बैंक में सीधे पैसा पहुंचा दिया। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ही विकास कर सकती है।
कमलनाथ को घेरा
कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा, कमलनाथ जी जोर-जोर से पूछ रहे थे कि मोदी जी ने प्रदेश के लिए क्या किया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपकी आयु हो चुकी है, इतनी जोर से मत बोलिए। आप कमरे में गोपनीय मीटिंग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि माइनोरिटी की वोटिंग कम हुई तो मुश्किल होगी। मैं कमलनाथ जी से कहना चाहता हूं कि आप साढ़े 4 साल का हिबास मांगते हो, मैं पूछता हूं कि साढ़े चार पीढ़ी तक आप लोगों ने मध्यप्रदेश के लिए क्या किया?