अमित शाह, सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार के देंगे मंत्र
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दो दिवसीय यात्रा पर लखनऊ आ रहे हैं। शाह दोपहर 12.45 पर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे भाजपा के मुख्यालय पहुंचेगे। इस दौरे पर शाह मुख्य रूप से सोशल मीडिया वर्कशॉप को संबोधित करेंगे। शाह हजरतगंज स्थित भाजपा के मुख्यालय में दोपहर दो बजे यूपी भाजपा मीडिया की वर्कशॉप को संबोधित करेंगे।
जिसके बाद वह शाम को 4.50 बजे आरएमएल लॉ यूनिवर्सिटी जायेंगे जहां वह विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
दल-बदल के बीच टिकटों की बगावत को रोकने के लिए भाजपा का मेगा प्लान
सक्रिय हो गयी है सोशल मीडिया टीम
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में सितंबर माह से ही भाजपा की बड़ी सोशल मीडिया टीम एक्टिव हो गयी है और वह तमाम प्लेटफॉर्म पर पार्टी का प्रचार करने जा रही है। भाजपा ने यूपी चुनावों में सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर पार्टी के प्रचार के लिए 3500 कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है। इसके अलावा 1500 वॉलंटियर को भी इस काम का जिम्मा दिया गया है।
आईये समझ लें यूपी में जातीय समीकरण का पूरा ताना-बाना
तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगा भाजपा का प्रचार
भाजपा की यह सोशल मीडिया टीम यूपी पार्टी के एजेंडे को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेगी। इलके लिए तमाम फेसबुक पेज, ट्विटर अकाउंट बनाया जा रहे हैं जहां सपा के शासनकाल की कमियों को गिनाया जाएगा।