अद्धयात्म

अमीर बनना चाहते है तो अभी करें यह टोटका, कभी नहीं होगी पैसों की कमी…

आजकल पैसा हर चीज की जरूरत है। अमीर बनने का जूनून हर किसी को है और हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह अमीर बन जाए। ऐसे में अगर अमीर बनने के लिए इनमे से कोई एक काम आप हर दिन करते हैं तो आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता है।

जानें अमीर बनने के उपाय:

# जिस घर में नियमित रूप से अथवा हर शुक्रवार को श्रीसुक्त अथवा लक्ष्मीसुक्त का पाठ होता है वहां स्थायी लक्ष्मी का वास होता है और वहां से लक्ष्मी कभी नहीं जाती है।

# सप्ताह में एक बार समुद्री नमक से पोछा लगाने से घर में शांति रहती है इसी के साथ घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर घर में झगड़े भी नहीं होते हैं तथा लक्ष्मी का वास स्थायी हो जाता है।

# हर अमावस्या को घर की सफाई करनी चाहिए और खराब सामान बेच देना चाहिए। इसी के साथ घर के मंदिर में पांच अगरबत्ती लगा देनी चाहिए क्योंकि इससे घर में धन आता रहता है।

# कंडे के उपले को जलाकर लोभान को रखकर माह में दो बार धुएं को पूरे घर में घुम देने से घर में लक्ष्मी का वास हमेशा रहता है।

Related Articles

Back to top button