अमीर हो या गरीब इस गांव के हर घर में जलता है एलपीजी का चूल्हा
जहानाबाद. बिहार बिहार के इस गांव की नई पहचान और नया नाम स्मोक लेस विलेज है. इस गांव में बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का तो अभाव है लेकिन गांव के हर घर में आपको एलपीजी के कनेक्शन और रसोई घरों में गैस चूल्हे जरूर दिख जाएंगे.
यह गांव है अरवल जिले के कलेर प्रखण्ड अंतर्गत पुराकोठी गांव. पुराकोठी गांव के ग्रामीणों ने पूरी तरह से गांव को प्रदूषण मुक्त करने की ठान ली है. इस गांव में करीब 250 ग्रामीण रहते हैं. पेट्रोलियम विभाग ने इस गांव को गोद ले कर सभी को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया है.
पेट्रोलियम विभाग की इस पहल पर इस गांव को स्मोक लेस विलेज घोषित किया गया है. इस गांव में अमीर या फिर गरीब सभी लोगों के पास एलपीजी का कनेक्शन है जो इस सुविधा का लाभ लेकर एलपीजी गैस और स्टोव के माध्यम से खाना बना रहे हैं.
एकांत देहाती इलाके का यह गांव उन लोगों को खास प्रेरणा दे रहा है, जो आज भी एलपीजी के बजाए रसोई घरों में लकड़ी और उपले के चूल्हे का उपयोग कर रहे हैं. गांव में चाहे अमीर हो या गरीब सभी एलपीजी गैस कनेक्शन लेकर पहले के लकड़ी और गोयठे की अंगीठी को बाय कह चुके हैं.