मनोरंजन

अमीषा ने पूछा कि उनका लेफ्ट प्रोफाइल अच्छा है या राइट, फालोअर्स ने किये भद्दे कमेंट्स


मुम्बई : अभिनेत्री अमीषा पटेल ने पिछले काफी समय से फिल्मों से अपने आप को दूर कर लिया है लेकिन वह किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी के चलते लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। वह अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं। लोग उनकी ऐसी तस्वीरों को लेकर मजाक बनाते हैं। हालांकि अमीषा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटोज सोशल मीडिया पर समय समय पर शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी एक बेहद बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। ये तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। वह अपनी लेटेस्ट हॉट तस्वीर की वजह से जबरदस्त ट्रोल हो गई हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा भी है कि उनका लेफ्ट प्रोफाइल अच्छा है या राइट। बस फिर क्या था लोगों ने ऐसे ऐसे कमेंट्स कर दिए कि सब ट्विटर पर हैरान हो गए। उनकी इस तस्वीर पर कई लोगों ने उनकी तारीफ को तो कई लोगों ने उनकी उम्र को लेकर ही उन्हें ट्रोल कर दिया।

हद तो तब हो गई जब कुछ यूजर्स ने उन पर काफी भद्दे कमेंट्स कर दिए। हालांकि कई लोगों ने इसका विरोध भी किया है। उनकी इस तस्वीर पर आए कमेंट्स से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस इतनी तेज हो गई कि अमीषा पटेल की तस्वीर कुछ देर में ही वायरल हो गई। 42 की उम्र में भी अमीषा पटेल उतनी ही ग्लैमरस दिखती हैं जितना कि वह अपनी यंग एज में दिखती थीं। इसी के चलते वह इंस्टाग्राम पर अपने सेक्सी अंदाज के जरिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फैंस उनकी ये तस्वीरें देखकर उन्हें दोबारा बॉलीवुड में काम करने की सलाह दे रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब अमीषा ट्रोलर्स के निशाने पर आई हों। इससे पहले भी अमीषा अपने हट फोटोशूट और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर लोगों से काफी कुछ सुन चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button