पंजाब: पंजाब के अमृतसर में विजयदशमी के दिन रावण दहन के दौरान भीषण रेल हादसे के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। जनपद मुजफ्फरनगर की बात करें तो देश के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने घटना पर दुख जताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और पूरे मामले में वहां के लोकल प्रशासन इंटेलिजेंस की लापरवाही करार दिया है भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने की मांग की हैअमृतसर की घटना पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि अमृतसर का हादसा पूरी तरह से पुलिस और प्रशासन की गलती की वजह से इस तरह की घटनाएं होती है।
https://youtu.be/ZUfFpMNHbi4
क्योंकि प्रशासन को देखना होता है कि किस जगह प्रोग्राम हो रहा है इंटेलिजेंस को इस बात का ध्यान रखना होता है की भीड़ कितनी आनी है पब्लिक को किसी बात की जानकारी नहीं होती लेकिन प्रशासन इंटेलिजेंस को इस बात को देखना होता है कि कहां प्रोग्राम किया जा रहा है और क्या प्रोग्राम है कार्यक्रम की परमिशन ली गई है या नहीं ली गई अगर परमिशन नहीं ली गई तो यह अवैध रूप से था और कितनी भीड़ आनी है बड़ा हादसा वहां पर हुआ है न्यूज़ के माध्यम से पब्लिक ने देखा है इससे दुखद हादसा नहीं हो सकता हमारी मांग है कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 50 50 लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और आगे इस तरह की घटनाएं ना हो उसके लिए सावधान रहने की जरूरत है लोकल पुलिस प्रशासन इंटेलिजेंस अपना काम ठीक से नहीं कर रहे है।