राष्ट्रीय

अमृता राय से जुड़े किस सवाल पर मुस्कुरा दिए दिग्विजय सिंह

digvijay-singh-amrita-raiदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ ग्वालियर. मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पहली बार अपनी पत्नी अमृता राय से जुड़े किसी निजी सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने टीवी एंकर अमृता के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि वह राजनीति और पार्टी से भी दूर रहेंगी.

वाराणसी दौरे पर आए दिग्विजय सिंह पहले तो अमृता से जुड़े सवाल पर मुस्कुरा दिए और फिर झेंपते हुए कहा कि उनका राजनीति में आने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. उन्हें राजनीति से दूर रहना पसंद है और वे पार्टी से भी दूर रहेंगी.

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने अन्य सवालों के जवाब में कहा, ‘मैं हिंदुत्व को नहीं मानता. हिंदू कोई धर्म नहीं यह सिर्फ परसियन शब्द है. मैं और मेरा परिवार सनातन धर्म को मानते हैं.’

‘किसी को भी पूजा करने का हक’

वाराणसी में अपने गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने महिलाओं द्वारा शनि की पूजा करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह आस्था का मामला है और हर किसी को अपनी आस्था के मुताबिक पूजा करने का हक है.

‘आरएसएस, बीजेपी दलित और गरीब विरोधी’

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित छात्र रोहित की आत्महत्या को लेकर छात्रों के साथ अनशन पर बैठे राहुल गांधी की बीजेपी की ओर से आलोचना पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा और आरएसएस, एबीवीपी के जरिये देश के शिक्षण संस्थाओं पर कब्ज़ा करना चाहते हैं और यह सभी दलित और गरीब विरोधी हैं. इसीलिए इन्हें राहुल गांधी का अनशन ठीक नहीं लग रहा है.

Related Articles

Back to top button