अमेजन का बजा डंका, बिक्री में फ्लिपकार्ट को छोड़ा पीछे
पांच साल में हासिल की उपलब्धि
अमेजन ने भारतीय ई-कॉर्मस बाजार में पांच साल पहले कदम रखा था। फ्लिपकार्ट और अमेजन में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। बार्कलेज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) सेल्स के मामले में फ्लिपकार्ट को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
वित्त वर्ष 2016-17 में जीएमवी के मामले में अमेजन और फ्लिपकार्ट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन वित्त वर्ष 2017-18 में अमेजन ने स्पष्ट तौर पर बढ़त हासिल कर ली। अमेजन का जीएमवी इस अवधि 7.5 अरब डॉलर रहा, जबकि फ्लिपकार्ट का जीएमवी 6.2 अरब डॉलर रहा।
फेस्टिव सीजन में बड़ी सेल
इस साल भी फेस्टिव सीजन के दौरान दोनों दिग्गज कंपनियों में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण अब वॉलमार्ट ने कर लिया है। इसलिए यह माना जा रहा है कि अब दोनों कंपनियों में आगे ज्यादा से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।