अजब-गजब

अमेजन के जंगलों में दिखाई दिए कुछ दुनिया से अनभिज्ञ लोग

नई दिल्ली। आज हम 21वीं सदी में जी रहे है। वैज्ञानिकों ने नई नई तकनीकों से जुडक़र आसमान पर पहुंच गए है। लेकिन आज भी इस दुनियां में कुछ लोग ऐसे है जो अभी भी कई हजार साल पहले जैसा जीवन व्यतीत कर रहे है तो गलत नही होगा। जी हां, ब्राजील के घने जंगल में कई जंगली जानवरों और अनेक जनजातीयों का आज भी आवास है। ब्राजील के जावरी वैली में कुछ ऐसा दिखा, जिसका किसी को कुछ अंदाजा नहीं था। तस्वीरें और वीडियो देखकर लोग हैरान हैं। ब्रासिलिया के पास अमेजन नदी के पास ऐसी जनजाति दिखाई दी है। जिसका दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। दरअसल, ब्राजील के जंगलों के ऊपर उड़ते ड्रोन के जरिए अमेजन नदी के आसपास के इलाके में एक ऐसी जनजातीय आबादी की तस्वीर मिली है, जिसका अबतक बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, देश के नेशनल इंडियन फाउंडेशन ने कहा कि इस सप्ताह जारी फूटेज में पेरू की सीमा के पास जावारी नदी घाटी के घने जंगल में अनेक लोगों के चलने की तस्वीर साफ दिखती है। ड्रोन ने इनको कैमरे में कैद कर लिया। लेकिन वो ड्रोन को नहीं देख पाए क्योंकि ड्रोन काफी ऊपर था। फाउंडेशन का काम अमेजन के जंगलों में मौजूद जनजातियों की रक्षा करना है। एक तस्वीर में कोई भाला या डंडे की तरह की वस्तु लिया हुआ है, जबकि चार-पांच अन्य लोग पास खड़े हैं। नदी के पास ही जनजातियों का घर है। 11 अलग-अलग जानजातियों की पुष्टि की गई है।

Related Articles

Back to top button