व्यापार
अमेजन खोलेगा अब बिग बाजार, किशोर बियानी कहेंगे कंपनी को अलविदा
विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon देश की प्रमुख रिटेल कंपनी बिग बाजार में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस हिस्सेदारी के बाद अमेजन को देश के रिटेल सेक्टर में भी घुसने का मौका मिल जाएगा। हालांकि अब खबर आ रही है कि बियानी आगे चलकर के पूरी हिस्सेदारी अमेजन को बेच देंगे। इसके लिए एग्रीमेंट में नियम बनया गया कि 10 साल बाद अमेजन चाहे तो बिग बाजार को संचालित करने वाली कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड में पूरी हिस्सेदारी खरीद सकता है।
9.5 फीसदी हिस्सेदारी, खर्च 2500 करोड़ रुपये
किशोर बियानी के स्वामित्व वाले फ्यूचर ग्रुप के पूरे देश में 1100 स्टोर्स हैं। अमेजन 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2500 रुपये खर्च करेगा। इस डील की घोषणा अब दिसंबर में होगी। इससे पहले यह घोषणा 14 नवंबर को होने वाली थी। फ्यूचर रिटेल बिग बाजार, ईजी डे और नीलगिरि जैसे फूड एंड ग्रोसरी स्टोर्स का संचालन करती है। फ्यूचर रिटेल के पास 80 से अधिक ब्रांड्स हैं। इसमें से 50 फीसदी उत्पादों की बिक्री कंपनी के खुद के स्टोर्स से होती है।
9.5 फीसदी हिस्सेदारी, खर्च 2500 करोड़ रुपये
किशोर बियानी के स्वामित्व वाले फ्यूचर ग्रुप के पूरे देश में 1100 स्टोर्स हैं। अमेजन 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2500 रुपये खर्च करेगा। इस डील की घोषणा अब दिसंबर में होगी। इससे पहले यह घोषणा 14 नवंबर को होने वाली थी। फ्यूचर रिटेल बिग बाजार, ईजी डे और नीलगिरि जैसे फूड एंड ग्रोसरी स्टोर्स का संचालन करती है। फ्यूचर रिटेल के पास 80 से अधिक ब्रांड्स हैं। इसमें से 50 फीसदी उत्पादों की बिक्री कंपनी के खुद के स्टोर्स से होती है।
अमेजन बेचेगी बिग बाजार के उत्पाद
डील के मुताबिक अमेजन अपनी वेबसाइट पर बिग बाजार के सभी उत्पाद बेचेगी। अमेजन हाल ही में शॉपर्स स्टॉप, मोर सुपरमार्केट मे हिस्सेदारी खरीद चुकी है। इसके अलावा वो स्पेंसर्स में भी हिस्सेदारी खरीदने पर बात कर रही है।
इसलिए करना चाहती है निवेश
अमेजन इस निवेश के जरिए अपने मुनाफे को बढ़ाना चाहती है। इसके साथ ही वो अपने ग्रोसरी बिजनेस को भी बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए अभी विदेशी कंपनियां सीधे तौर पर फूड रिटेल बिजनेस में निवेश नहीं कर सकती हैं। कंपनी को अपना ग्रोसरी बिजनेस बढ़ाने के लिए केवल भारत में तैयार खाद्य उत्पादों को बेचने की अनुमति होगी।