अमेठी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दे सकते हैं काई बड़े तोहफे
2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही पार्टियां सत्ता में आने के लिए जोर-शोर से जुट गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस नए-नए प्लान के जरिए मैदान में उतर रही हैं. एक-दूसरे की रणनीति के जरिए ही इनकी एक-दूसरे को मात देने की तैयारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में 27 फरवरी को दौरा करने जा रहे हैं. इस दौरान वह एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा जनसभा को भी संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अमेठी के संयोजक राजेश अग्रहरि ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को एक दिन के अमेठी दौरे पर आएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. वह एक रैली में आए जनसभा को संबोधित भी करेंगे. कहा जा रहा है कि बीजेपी, राहुल और सोनिया गांधी को उन्हीं के घर में घेरने की तैयारी कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी के कोरबा में ‘एचएएल’ में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नई राइफल यूनिट” का उद्घाटन करेंगे. इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में एके-103 राइफलें तैयार की जाएंगी. सूत्रों का कहना है कि इसे लेकर भारत और रूस के बीच करार भी हुआ है और इस करार को पूरा करने की जिम्मेदारी इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को दी गई है.
रूस की कंपनी ‘कलाश्निकोव’ राइफल तैयार करने में दक्ष है. ऐसे में वहां की कंपनी ‘कलाश्निकोव कंसर्न’ द्वारा इस फैक्ट्री को स्थापित करने का जिम्मा सौंपा गया है. ऐसा माना जा रहा कि उसके विशेषज्ञ भी यहां आएंगे. यह फैक्ट्री पूरी तरह से मेक इन इंडिया फॉर्मूले पर काम करेगी. पहले चरण में इस फैक्ट्री में करीब आठ लाख एके-103 राइफल तैयार की जाएंगी.
बता दें कि पीएम बनने के बाद मोदी का अमेठी में यह पहला दौरा होगा. प्रधानमंत्री मोदी, 2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट मांगने के लिए यहां आए थे. इससे पहले प्रधानमंत्री 16 दिसंबर को रायबरेली गए थे. वहां भी उन्होंने मॉडर्न कोच रेल फैक्ट्री का शुभारंभ किया था. बाद में उन्होंने लालगंज में सभा भी की थी.
इसे बीजेपी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. बीजेपी के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला कहते हैं कि पार्टी की कोशिश अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस को मात देने की है. रायबरेली में प्रधानमंत्री की रैली करने के बाद अमेठी में रैली के लिए वातावरण बन चुका है, यहां बीजेपी की जमीन पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.