अमेठी । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी में कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचीं। स्मृति ने कहा कि अमेठी से उनका निर्वाचित नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अमेठी पहुंचीं स्मृति ने कहा ‘‘अमेठी से मेरा निर्वाचित नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा। इसके बावजूद मैं यहां के लोगों का शुक्रिया अदा करने आई हूं। उनके लिए काम करती रहूंगी और उनके बीच आती रहूंगी।’’ अमेठी से सांसद व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर स्मृति ने कहा ‘‘यहां के सांसद से अब अमेठी की जनता को कोई अपेक्षा नहीं रह गई है। इसलिए यहां की चुनौतियों से हमें ही निपटना होगा। अमेठी की जनता हमसे ज्यादा अपेक्षा रखती है।’’ उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर स्मृति ने कहा कि यहां हालात बेहद खराब हैं। कानून व्यवस्था के मुद्दे को सिर्फ किताबों तक सीमित रखने के बजाय उसे कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्मृति को अमेठी संसदीय सीट से कांग्र्रेस महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा था। वह हालांकि चुनाव हार गईं लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल जीतने में सफल रहीं।