अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अमेरिका और रूस के बाद अब इस्राइल से मिलेगी महाविनाशक मिसाइल

नई दिल्ली : सीरिया में कुर्दिश सेना और आतंकी संगठन ISIS के बीच भयंकर युद्ध जारी है। हर रोज सैकड़ों लोग गोलीबारी में मारे जा रहे हैं।

अमेरिका और रूस के बाद अब इस्राइल से मिलेगी महाविनाशक मिसाइललेकिन अब ऐसा लग रहा है कुर्दिश सेना अपने देश को बचाने में कामयाब हो रही है और ISIS के पैर उखड़ने लगे हैं। कुर्दिश सेना की ओर से महिलाओं और लड़कियों ने भी मोर्चा संभाल रखा है। 

आप जो तस्वीर देख रहे हैं वह कुर्दिश सेना की एक महिला स्नाइपर की है जो ISIS के गढ़ रक्का में तैनात है। जिस मोर्चे पर यह तैनात वहां पर आमने-सामने गोलियां चल रही हैं। हालात यह हैं कि वहां किसी भी हालात में दुश्मन को मौत देना जरूरी है। यह लड़की कुर्दिश सेना की वूमेन प्रोटेक्शन यूनिट की शॉर्प शूटर है। 

अब नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान से देखिए यह लड़की एक फायर करती है।।तभी उसके कंधे के बगल से कान को छूती हुई एक मशीनगन की गोली दीवार से टकराती है… सिर्फ दो इंच दूर मौत उसको छूते हुए निकल गई है… किसी भी साधारण शख्स को यह घटना विचलित कर सकती है… लेकिन इस बहादुर महिला आप देखिए कैसे वह मुस्कराते हुए बैठ गई… इस वीडियो को इस सीरिया में कवर करने गई एक रिपोर्टर ने अपलोड किया…. जिसे UNILAD नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया है।

इस विंग में हैं 7 हजार फाइटर : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुर्दिश सेना की इस वूमैन सेल में इस समय 7 हजार फाइटर हैं। इनमें शामिल महिलाओं की उम्र 18 से 40 के बीच है।

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लइक करें। 

 

Related Articles

Back to top button