अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अमेरिका का NSG में भारत की एंट्री के लिए प्रयास रहेगा जारी

Pentagon Channel as Pentagon Press Secretary Navy Rear Adm. John Kirby briefs reporters in the Pentagon Press Briefing Room March 27, 2014. Kirby outlined objectives of Secretary of Defense Chuck Hagel's trip to Asia next week and as well took questions regarding the ongoing crisis in the Ukraine and search efforts for missing Malaysia Airlines Flight MH370. DoD Photo by Glenn Fawcett (Released)

वाशिंगटन: अमेरिका ने एनएसजी में भारत को प्रवेश नहीं मिलने पर निराशा जताई है और कहा है कि वह 48 देशों के परमाणु व्यापार ब्लॉक में भारत के प्रवेश के लिए समूह के अन्य देशों के साथ रचनात्मक रूप से काम करना जारी रखेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘हमें इस बात को जाने नहीं देंगे।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर हम इस बात को लेकर निराश हैं कि भारत को मौजूदा सत्र में प्रवेश नहीं दिया गया लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि हम आने वाले महीनों में भारत को इसमें शामिल कराने के लिए भारत और अन्य एनएसजी सदस्यों के साथ मिलकर रचनात्मक रूप से काम करना जारी रखेंगे।’

उन्होंने कहा कि भारत का रिकॉर्ड मजबूत है और अमेरिका का मानना है कि वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल किए जाने का हकदार है। किर्बी ने कहा, ‘इसीलिए व्हाइट हाउस एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों समेत प्रशासन ने ठोस प्रयास किए हैं।’

Related Articles

Back to top button