अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका की कूरियर कंपनी के प्रेसीडेंट व सीईओ बनेंगे राजेश सुब्रमण्यम
भारतीय अमेरिकी राजेश सुब्रमण्यम अमेरिका की मल्टीनेशनल कूरियर डिलीवरी कंपनी फेडेक्स एक्सप्रेस के अगले प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। सुब्रमण्यम वर्तमान में कंपनी में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, चीफ मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशन अधिकारी हैं। वह 1 जनवरी 2019 से डेविड एल कनिंघम की जगह कंपनी के टेनेसी ऑफिस में नई भूमिका संभालेंगे।
आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट सुब्रमण्यम फेडेक्स में पिछले 27 साल से काम कर रहे हैं। उन्होंने कंपनी में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अमेरिका के मेमफिस शहर से की थी। इसके बाद वे हांगकांग चले गए जहां वे कंपनी के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र का मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस का काम देखा। अमेरिका में इंटरनेशनल मार्केटिंग का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनने से पहले वे कनाडा में फेडेक्स के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।