अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के जरूरी डेटा में रूसी हैकरों की नजर

रूसी साइबर जासूसों के अमेरिकी मिलिट्री ड्रोन्स और अन्य संवेदनशील रक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी जुटाने का मामला सामने आया है। एपी की रिपोर्ट मुताबिक रूसी जासूसों ने अमेरिकी रक्षा संस्थान से जुड़े ईमेल्स से जानकारी चुराने का प्रयास किया। विशेष तौर पर क्या चोरी किया गया यह साफ नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट है कि रूसी हैकरों ने अमेरिका के राष्ट्रीय महत्व के डेटा में सेंध लगाई है।अमेरिका के जरूरी डेटा में रूसी हैकरों की नजर

फैन्सी बीयर के नाम से चर्चित हैकर्स पर अमेरिका के चुनाव में भी दखल देने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक मिलिट्री ड्रोन्स, मिसाइलों, रॉकेट्स, फाइटर जेट्स और क्लाउड कम्प्यूटिंग प्लैटफॉर्म्स से जुड़े करीब 87 लोगों का हैकर्स ने पीछा किया। हैकर्स के निशाने पर छोटी डिफेंस कंपनियों से लेकर लॉकहीड मार्टिन कॉर्प, बोइंग, एयरबस ग्रुप और जनरल ऑटोमिक्स जैसी फर्मों के एंप्लॉयीज थे। 

फैन्सी बीयर से जुड़े कुछ लोगों के बारे में यह जानकारी भी मिली है कि वे अमेरिका के सहयोगी देशों में काम कर रहे कॉन्ट्रैक्टर्स से भी जानकारियां जुटाने की कोशिश में थे। अमेरिका के नैशनल इंटेलिजेंस ऑफिस के पूर्व सीनियर अडवाइजर चार्ल्स सॉवेल ने कहा, ‘वे लोग जिन प्रोग्राम्स और लोगों को टार्गेट कर रहे थे, वे अमेरिका के लिए बेहद महत्व के हैं।’ 

Related Articles

Back to top button