अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के बड़े इलाके की तरफ बढ़ रहा ‘क्रिस्टोबल’ तूफान, बाढ़ से कई क्षेत्र हुए जलमग्न

अमेरिका में लुइसियाना में उठा उष्णकटिबंधीय तूफान ‘क्रिस्टोबल’ सोमवार की सुबह तक पूर्व की तरफ बढ़ गया। इसके बाद सोमवार को मिसिसिपी के समुद्र तटों पर बहुत ऊंची लहरें देखी गईं  जिससे अलबामा द्वीप और उससे लगे शहर के कुछ हिस्सों तथा फ्लोरिडा में जबरदस्त बवंडर पैदा हुआ। इन इलाकों के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं।

मिसिसिपी नदी के मुहाने और ग्रैंड आइल के आसपास 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार से हवाएं चलीं और कई जगह बाढ़ का खतरा पैदा हो गया। तूफान की ताकत से खाड़ी तट पर भारी वर्षा हुई और फ्लोरिडा पैंडल इलाके के बड़े क्षेत्र में खतरा पैदा हो गया।

कई जगह भूस्खलन का भी अंदेशा है। तूफान न्यू ऑरलियंस के उत्तर-पश्चिम में 64 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर केंद्रित रहा। हालांकि मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र के मुताबिक, अगले कई घंटों में यह तूफान कमजोर होगा। इसके मंगलवार रात से बुधवार तक विस्कॉन्सिन से आगे और कनाडा तक बढ़ने के आसार हैं, जो बड़ी तबाही ला सकता है। मंगलवार सुबह से तूफान के उत्तरी खाड़ी तट पर बाढ़ और भूस्खलन लाने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button