अमेरिका के बिना टीटीपी संधि व्यर्थ होगी: आबे
ब्यूनस आयर्स : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) व्यापार समझौते से अमेरिका के बाहर निकल जाने से यह संधि व्यर्थ होगी और इसका कोई महत्व नहीं रहेगा। श्री आबे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संधि में भाग लेने वाले किसी भी देश ने घरेलू अनुमोदन के प्रयासों में देरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस महीने अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद भी किसी भी देश ने इस संधि को नहीं छोड़ा है और ऐसे में अमेरिका के जाने से यह संधि व्यर्थ होगी। गौरतलब है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही वह ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) व्यापार समझौते से अमेरिका को बाहर निकाल लेगा। टीपीपी पर अक्टूबर 2008 में अमेरिका सहित विश्व के 12 देशों ने हस्ताक्षर किए थे।