अमेरिका के न्यूयॉर्क में मैनहट्टन की एक बिल्डिंग के पास शनिवार रात तेज धमाका हुआ। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा है कि धमाके में लगभग 26 लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विस्फोटक कचरे के डिब्बे में रखा गया था, धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बिल्डिंगों को खाली करवाया है।सीएनए के मुताबिक लॉ इंफोर्समेंट का मानना है कि धमाका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से किया गया। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के डिप्टी कमिशनर जे पीटर डोनाल्ड ने ट्वीट कर बताया कि धमाका करीब रात साढ़े 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 6 बजे) न्यूयॉर्क के चेल्सी में 23 स्ट्रीट 6 एवेन्यू और 7 एवेन्यू के बीच हुआ। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लैसियो ने कहा कि विस्फोट में आतंकियों का हाथ होने के फिलहाल सबूत नहीं हैं। मेयर का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया विस्फोट था।
Back to top button