अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

अमेरिका के स्पियेथ ने हीरो वर्ल्ड चैलेंज जीता

spiyethओरलेंडो: अमेरिका के जोर्डन स्पियेथ ने आज रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीत लिया जबकि टाइगर वुड्स संयुक्त 17वें स्थान पर रहे जिन्होंने इवन पार 72 का स्कोर किया। स्पियेथ ने कुल 26 अंडर 262 का स्कोर करके टूर्नामेंट का 266 का रिकॉर्ड तोड़ा जो 2007 में वुड्स ने और 2000 में डेविस लव ने बनाया था। वुड्स ने 2001 में जब यह खिताब जीता था तब 25 बरस की उम्र में सबसे युवा चैम्पियन बने थे जबकि स्पियेथ अभी सिर्फ 21 बरस के हैं। उन्होंने 10 स्ट्रोक्स से जीत उन प्रतिद्वंद्वियों को हराकर दर्ज की जिनमें छह मेजर विजेता और छह शीर्ष दस में शामिल खिलाड़ी थे। अब वह रैंकिंग में 11वें से नौवें नंबर पर पहुंच जायेंगे। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हेनरिक स्टेंसन दूसरे स्थान पर रहे। चोट के कारण चार महीने गोल्फ से दूर रहे वुड्स का यह वापसी का टूर्नामेंट था। उन्होंने फ्रंट नाइन पर कोई बोगी नहीं किया और दो बर्डी लगाये लेकिन बैक नाइन पर ट्रिपल बोगी किये। एजेंसी

Related Articles

Back to top button