अमेरिका के 14 विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का स्काॅलरशिप के साथ चयन
मियामी यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा 57 लाख रूपये की स्काॅलरशिप
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा अदिति जैन को अमेरिका के 14 विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा के लिए चयनित किया गया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा को अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी द्वारा 57 लाख रूपये, यूनिवर्सिटी आॅफ सिनसिनाटी द्वारा 38 लाख रूपये, आबर्न ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा 26 लाख रूपये, यूनिवर्सिटी आॅफ इलिनोईस, शिकागो द्वारा 26 लाख रूपये, यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्साॅस, अर्लिन्ग्टन द्वारा 26 लाख रूपये, द कालेज आॅफ न्यूजर्सी द्वारा 26 लाख रूपये, यूनिवर्सिटी आॅफ मिनेसोटा द्वारा 5 लाख रूपये, एवं यूनिवर्सिटी आॅफ अलाबामा, बर्निंघम, द्वारा 3 लाख रूपये स्काॅलरशिप का प्रस्ताव दिया है। यह सभी स्काॅलरशिप चार वर्षीय शिक्षा अवधि के लिए है।
इसके अलावा, अदिति को सैन डियागो स्टेट यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लांगबीच, यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्साॅस, डलास, टेक्साॅस ए एण्ड एम यूनिवर्सिटी, कन्सास स्टेट यूनिवर्सिटी, मिसौरी यूनिवर्सिटी आॅफ साइन्स एण्ड टेक्नोलाॅजी द्वारा भी उच्चशिक्षा का प्रस्ताव दिया गया है। इस प्रकार सी.एम.एस. की एक और प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों को अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, आस्ट्रेलिया आदि विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के आमन्त्रण लगातार प्राप्त हो रहे हैं। अभी तक सी.एम.एस. के 59 छात्र विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित हो चुके हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सैट सेन्टर के रूप में सी.एम.एस. न सिर्फ अपने विद्यालय के छात्रों को अपितु लखनऊ व पूरे उत्तर प्रदेश के छात्रों को अपनी शैक्षिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने एवं विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि अब तक बहुत बड़ी संख्या में छात्रों ने विदेशों के टाॅप विश्वविद्यालयों में 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप के साथ प्रवेश की अर्हता प्राप्त की है।