अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका : धमकी मिलने के बाद लॉस एंजिलिस में सभी स्कूल बंद
लॉस एंजिलिस: अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस ने एक अज्ञात धमकी के बाद सभी सरकारी स्कूलों को मंगलवार को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस धमकी के जरिए स्कूली व्यवस्था और इसके 6,40,000 छात्रों को निशाना बनाया गया है।
लॉस एंजिलिस स्कूल पुलिस विभाग के प्रमुख स्टीवेन जीपरमैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुबह हमें एक इलेक्ट्रॉनिक धमकी मिली, जिसमें हमारे स्कूलों की सुरक्षा का जिक्र था। उन्होंने बताया कि हमने परिसरों को सुरक्षित रखने के लिए मंगलवार भर के लिए स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया।