अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

अमेरिका ने ईरानी कमांडर सुलेमानी को किया ढेर, ईरान ने कहा-लेंगे बदला

बगदाद : अमेरिका ने शुक्रवार को बगदाद एयरपोर्ट पर एक एयर स्‍ट्राइक की जिसमें ईरान समर्थित कुर्द बल के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी इस हमले का प्रतिकूल असर देखने को मिल सकता है। रिपोर्टों में कहा गया है कि सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था तभी एक रॉकेट हमले की जद में आ गया। हमले में ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्स के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस की भी मौत हो गई। ईरान सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेगा। ईरानी रक्षा मंत्री आमिर हतामी ने कहा कि ईरान मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्‍या का मुकम्‍मल बदला लेगा। उन्‍होंने कहा, इस हत्‍या के लिए जो भी जिम्‍मेदार हैं हम उनसे बदला लेंगे। इससे पहले इरानी गार्ड के पूर्व प्रमुख ने सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कसम खाई है। इन बयानों से साफ जाहिर है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और ईरान के बीच टकराव और बढ़ने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कुल आठ लोगों की मौत हुई है। सुलेमानी पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने के प्रमुख रणनीतिकार थे। सुलेमानी पर इजरायल में भी रॉकेट हमलों को अंजाम देने का आरोप था।समाचार एजेंसी एपी ने एक इराकी राजनेता एवं उच्‍च पदस्‍थ अधिकारी के हवाले से हमले में सुलेमानी और अल-मुहांदिस के मारे जाने की पुष्टि की। यही नहीं इनके अलावा ईरान के दो वफादार मिलिसिया नेताओं के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है। मारे गए अधिकारियों में अमेरिकी दूतावास पर हमले में शामिल रहे कैतब हिजबुल्लाह का एक अधिकारी भी शामिल है। रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिका को सुलेमानी की शिद्दत से तलाश थी।

सुलेमानी का विमान बगदाद एयरपोर्ट पर पहुंचा था। विमान से उतरने के बाद सुलेमानी अभी मुहांदिस से मिल ही रहे थे कि अमेरिकी मिसाइल आकर गिरी जिससे सभी लोग मौके पर ही मारे गए। सुलेमानी के शव की पहचान उनकी अंगूठी से हुई। वहीं इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिका की ओर से तीन रॉकेट दागे गए जिनसे दो कारों में विस्फोट हुआ। ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड ने सरकारी टेलीविजन पर एक बयान में कासिम सुलेमानी की मौत की पुष्टि की है। अमेरिकी एयर स्‍ट्राइक कुद बल के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत और ईरान समर्थित बल द्वारा इस हत्‍या का बदला लेने की बात सामने आने के बाद एशियाइ तेल बाजार में तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी स्‍पुतनिक के मुताबिक, क्रूड ऑयल की कीमतों में 1.31 फीसद यानी 67.12 डॉलर प्रति बैरेल की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अमेरिकी क्रूड की कीमतों में 1.24 फीसद यानी 61.94 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है।

Related Articles

Back to top button