अमेरिका ने कहा -पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण होने तक उत्तर कोरिया पर जारी रहेंगे प्रतिबंध
पोंपिओ ने उत्तर कोरिया के साथ हुई बातचीत को सकारात्मक बताया था। वहीं उत्तर कोरिया ने अपने सुर बदलते हुए इस बातचीत को खेदजनक बताया। उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया कि बातचीत के दौरान अमेरिका का रवैया ठीक नहीं था। टोक्यो में पोंपिओ ने जापानी और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत की। उन्होंने दोनों नेताओं को आश्वस्त किया कि उत्तर कोरिया के साथ वार्ता जारी रहेगी।
परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से खत्म नहीं करेगा उत्तर कोरिया
अमेरिका खुफिया एजेंसी की लीक हुई रिपोर्ट में इस बात की उल्लेख किया गया है कि उत्तर कोरिया की मंशा पूरी तरह से अपने परमाणु खत्म करने की नहीं है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया को अपने बैलेस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियारों से अमेरिका को धमकी देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सैन्य कार्रवाई का खतरा
काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन के अध्यक्ष रिचर्ड हास ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर कोरिया के इस रवैये के बाद अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। हास ने कहा कि ट्रंप यह दावा कर सकते हैं कि उन्होंने इस मामले में कूटनीतिक कदम उठाया था लेकिन किम ने उन्हें धोखा दे दिया। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में सम्मेलन का आयोजन और यह मांग करना परमाणु निरस्त्रीकरण की मांग करना सही मायनों में गंभीर कूटनीति नहीं है।