अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने चीन, रूस से खनिज पदार्थो के आयात पर प्रतिबंध लगाया

वाशिंगटन : अमेरिका ने रूस, चीन, ईरान और उत्तर कोरिया से खनिज पदार्थो के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनका सैन्य जरुरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने सोमवार को जारी एक नोटिस में कहा कि समैरियम-कोबाल्ट मैग्नेट, नियोडिमियम-आयरन-बोरॉन मैग्नेट, टंगस्टन मेटल पाउडर और टंगस्टन भारी मिश्र धातु या अर्ध-तैयार घटक से युक्त धातुओं का उत्तर कोरिया, चीन, रूस और ईरान से उत्पादित होता है। क्योंकि इस सामग्री राष्ट्रीय रक्षा में एक आवश्यक भूमिका होती हैं। नोटिस में कहा गया है कि अन्य देशों से प्रतिबंधित खनिज पदार्थो के आयात की अनुमति अभी भी है। प्रतिबंध 30 अप्रैल से प्रभावी है।

Related Articles

Back to top button