अमेरिका ने दी उत्तर कोरिया को चेतावनी, कहा- किसी भी हरकत के लिए चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत
सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है
हाइड्रोजन बम के परीक्षण के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने इसे उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न ‘बढ़ता खतरा’ करार दिया। साथ ही दोनों नेताओं ने इस खतरे से निपटने के लिए आपसी सहयोग के महत्व की पुष्टि भी की।
व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि ट्रंप ने इस मुद्दे पर तत्काल अबे से फोन पर बातचीत की और इस बात पर बल दिया कि उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों को अधिक तेज किया जाए। दोनों नेताओं के बीच हफ्ते भर में फोन पर यह तीसरी बातचीत थी।
जानिए कितना ताकतवर है उत्तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम का परीक्षण
व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप और अबे ने उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच घनिष्ठ सहयोग के महत्व को जरूरी बताया। ट्रंप ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के हाशिये पर निरंतर त्रिपक्षीय समन्वय के लिए उत्सुक हैं।
शनिवार को भी ट्रंप ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे-इन से फोन पर बात कर उत्तर कोरिया के इस व्यवहार पर लगाम लगाने के लिए आपसी सहयोग को जरूरी करार दिया था।