अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने लीबिया में IS के ठिकानों पर किया हमला, 41 लोग मारे गए

103877-isisairstrikesदस्तक टाइम्स एजेंसी/त्रिपोली : लीबिया की राजधानी त्रिपोली के पास अमेरिका की ओर से आईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमले में कई लोग मारे गए। यह हमला उस जगह किया गया जहां इस्लामिक स्टेट समूह के संदिग्ध सदस्य एक मकान में एकत्रित हुए थे। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने शुक्रवार सुबह हमला किया।

 त्रिपोली शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर ट्यूनीशिया की सीमा के पास स्थित शहर के एक अधिकारी हुसैन अल दवादी ने कहा कि इस हमले में सबराथा स्थित मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया।

न्यूयार्क टाइम्स ने एक पश्चिमी देश के अधिकारी के हवाले से कहा कि अमेरिकी युद्धक विमान ने यह हमला ट्यूनीशिया के एक आतंकवादी को निशाना बनाते हुए किया जो कि गत वर्ष ट्यूनीशिया में हुए दो बड़े जेहादी हमलों से सम्बद्ध था। त्रिपोली में एक स्थानीय अधिकारी हुसैन अल दाउदी ने कहा कि 41 लोग मारे गए हैं। 

Related Articles

Back to top button