अजब-गजबअपराधफीचर्डव्यापार

अमेरिका पहुंचा भगोड़ा नीरव मोदी

नई दिल्ली : पीएनबी से 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर भारत से भागा हीरा कारोबारी नीरव मोदी हॉन्ग कॉन्ग छोड़कर भी भाग गया। कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने बताया कि नीरव हॉन्ग कॉन्ग में है। अब खबर आ रही है कि नीरव भागकर अमेरिका पहुंच गया है। वहीँ दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच रहे हैं।
भारतीय एजेंसियों की लगातार जांच और खोजबीन से नीरव मोदी 2 फरवरी को यूएई छोड़कर हॉन्ग कॉन्ग के लिए रवाना हो गया, लेकिन वहां की कड़ी कानूनी प्रक्रिया के चलते नीरव मोदी का हॉन्ग कॉन्ग में रुक पाना मुश्किल हो गया और उन्होंने 14 फरवरी को हॉन्ग कॉन्ग भी छोड़ना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आग्रह किया जा सकता था। गौरतलब है कि अरबपति जूलर नीरव मोदी को सरकार हॉन्ग-कॉन्ग से भारत लाना चाहती थी, जिसके लिए भारत सरकार ने हॉन्ग कॉन्ग के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस से नीरव मोदी के प्रविजनल अरेस्ट की अपील भी की थी। इसमें सीबीआई और ईडी के उसके खिलाफ दर्ज मामलों और भारतीय अदालतों की तरफ से मोदी के खिलाफ जारी गैर-जमानती वॉरंट का जिक्र तक किया गया। जैसा कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रान्च के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर 13 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की और देश छोड़कर फरार हो गये।

Related Articles

Back to top button