अमेरिका में कई विस्फोटों के चलते 39 इमारतों में आग
वॉशिंगटन : अमेरिका के मैसाचुसेट्स में कई गैस विस्फोटों के चलते 39 इमारतों और घरों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। एक 18 साल के लड़के की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोगों के जख्मी होने की रिपोर्ट है। लॉरेंस में लिओनेल रोंडन नाम के 18 वर्ष के किशोर की विस्फोट से मौत हो गई। उसे बोस्टन अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने बताया कि कम से कम 23 विस्फोट हुए हैं, जो विभिन्न इमारतों व घरों में हुए हैं, हालांकि स्थानीय मीडिया ने बताया कि ज्यादातर विस्फोट आसपास के इलाकों में हुए हैं। घटना गुरुवार शाम 5 बजे के आसपास शुरू हुई, जब लॉरेंस, एंडोवर और नॉर्थ एंडोवर टाउन की इमारतों में कई विस्फोट हुए। विस्फोटों का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जांचकर्ता अभी भी यह पता लगाने में जुटे हैं कि वास्तव में हुआ क्या है। मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि कम से कम 23 विस्फोट हुए हैं, जो विभिन्न इमारतों व घरों में हुए हैं, हालांकि स्थानीय मीडिया ने बताया कि ज्यादातर विस्फोट आसपास के इलाकों में हुए हैं। सुरक्षा बलों ने स्थानीय निवासियों से गैस की गंध आने या आग पकड़ने का संदेह होने पर फौरन घरों को खाली करने का आग्रह किया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय अग्निशमन विभाग के प्रमुख माइकल मैन्सफील्ड ने कहा कि एंडोवर में 25 और 30 के बीच और लॉरेंस में कम से कम 18 अग्निशामक गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी हुई हैं। एंडोवर पुलिस विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट एडवर्ड गाइ ने कहा कि यह एक तरह से किसी गैस से सबंधित मामला है। उन्होंने कहा कि हम लोगों से आग्रह करते हैं कि अगर उन्हें गैस की गंध आए तो वे घर से बाहर निकल जाएं और 911 पर संपर्क करें।
सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें