
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 सितंबर को न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन पर अपने संबोधन में वीजा मुद्दों और दूतावास संबंधी जो घोषणाएं की थीं उन्हें लागू करने में केंद्र सरकार की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई पर आज प्रसन्नता जताई। मोदी ने अपने उस सफल कार्यक्रम में घोषणा की थी कि भारतीय मूल के पीआईओ कार्ड धारकों को सीमित अवधि की बजाय जीवन भर के लिए वीजा दिया जाएगा। इसके दो दिन बाद यानी 30 सितंबर को इस संबंध में केंद्र सरकार ने राजपत्रित अधिसूचना जारी कर दी जिससे अबसे भारतीय मूल के सभी व्यक्तियों के लिए पीआईओ कार्ड 15 साल के स्थान पर जीवन भर के लिए वैध रहेंगे। अपनी सरकार की इस त्वरित कार्रवाई पर प्रधानमंत्री ने आज ट्वीट किया, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि भारत सरकार ने वीजा और दूतावास संबंधी अमेरिका यात्र के दौरान की गई मेरी घोषणाओं पर इतनी त्वरित कार्रवाई की।’’ उन्होंने कहा इस राजपत्रित अधिसूचना से उनके द्वारा मेडिसन स्क्वायर पर की गई घोषणाएं मूर्त रुप ले लेंगी। प्रधानमंत्री ने यह घोषणा भी की थी कि पीआईओ कार्ड धारकों को पुलिस में रिपोर्ट करने से छूट दी जाएगी। मोदी ने अन्य ट्वीट में कहा कि गृह मंत्रलय ने उसी राजपत्रित अधिसूचना के जरिए यह निर्देश भी जारी कर दिया है कि भारत में 180 दिन से अधिक समय बिताने के बावजूद पीआईओ कार्ड धारक को पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी।